
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर पर रात या दिन की रोटी बच जाती है। और उसको खाने का मन नहीं है। लेकिन फेंकना भी नहीं चाहते हैं। तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए लाए हैं एक बहुत ही आसान और शानदार रेसिपी। इसको बनाना बहुत ही सिंपल है। साथ ही इसका स्वाद भी एकदम लाजवाब है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे लेफ्टओवर रोटी का इस्तेमाल करके आप नूडल्स बना सकते हैं। वो भी बिल्कुल आराम से। ये नूडल्स जितने ज्यादा हेल्दी हैं उतने ही खाने में भी टेस्टी लगेंगे। तो अब रोटी बच जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप आराम से रोटी के नूडल्स बना सकते हैं। चलिए जानते हैं इसकी एकदम आसान और स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में। साथ ही जानेंगे इसमें इस्तेमाल होने वाली सामग्री के बारे में भी।
चपाती नूडल्स बनाने के लिए सामग्री
चपाती – 3
लहसुन
प्याज – 1 लम्बा कटा हुआ
हरी मिर्च – लम्बा कटा हुआ
अदरक
नमक – स्वादानुसार
गाजर – लम्बा कटा हुआ
शिमला मिर्च – लम्बा कटा हुआ
काली मिर्च पाउडर
चीनी
लाल मिर्च सॉस – 1 बड़ा चम्मच
सोया सॉस – 1 छोटा चम्मच
सिरका – 1 छोटा चम्मच
टमाटर केचप – 2-2.5 बड़ा चम्मच
धनिया पत्ती – गार्निश के लिए
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen