फोर्थ जेनरेशन डिजायर के लिए बुकिंग शुरू, जानिए इसकी लॉन्चिंग डेट और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्‍ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) जल्द ही अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर (Dzire) के लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है। कंपनी की ओर से इसकी बुकिंग (2024 Maruti Dzire Pre-Booking) को शुरू कर दिया गया है। नई जेनरेशन डिजायर की डिजाइन पूरी तरह​ से बदली हुई नजर आएगी, जिसमें अपडेट किए गए फ्रंट और रियर शामिल हैं। हालांकि, इसकी साइज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। कॉम्पैक्ट सेडान में एक नया इंटीरियर और सेगमेंट-फर्स्ट सनरूफ सहित नए फीचर्स दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि, मारुति सुजुकी ने सबसे पहले 2008 में डिजायर ब्रांड लॉन्च किया था जिसके बाद से अब तक इसमें कई सारे बदलाव किए जा चुके हैं। यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान रही है। फिलहाल, जानते हैं इसकी बुकिंग डिटेल और खूबियों के साथ फीचर्स के बारे म़ें…

शुरू हुई बुकिंग

मारुति सुजुकी अपनी कॉम्‍पैक्‍ट सेडान फोर्थ जेनरेशन डिजायर को 11 नवंबर को देश में लॉन्च करने वाली हैि। इसे एरिना चेन आउटलेट्स के माध्यम से बेचा जाएगा। इच्छुक ग्राहक आधिकारिक तौर पर Dzire के लिए 11 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं। इसे आप कंपनी के किसी भी शोरूम यानि कि ऑफलाइन डीलरशिप या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। डिलीवरी लॉन्च के तुरंत बाद शुरू होने की उम्मीद है।

एक्सटीरियर और डिजाइन

फोर्थ जेनरेशन डिजायर में आगे की तरफ नई आकर्षक ग्रिल दी गई है, जिसके दोनों ओर स्लीक रेक्टेंगल एलईडी हेडलैम्प हैं। नई डिजायर में फिर से डिजाइन की गई फॉग लैंप हाउसिंग भी दिखाई देती है, जो हेडलैम्प को जोड़ने वाली बोल्ड ग्लॉस ब्लैक ट्रिम द्वारा सप्लीमेंट है, टॉप-स्पेक ट्रिम्स 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और DRLs के साथ LED टेललाइट्स से लैस होंगे।

कैसा होगा इंटीरियर

बात करें नई डिजायर के इंटीरियर की तो इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड देखने को मिलेगा। इसमें एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9-इंच का फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, सेमी-डिजिटल क्लस्टर, वुड फिनिश के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6-एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बहुत कुछ शामिल होगा।

इंजन और पावर

नई जेनरेशन मारुति डिजायर में कंपनी नया Z-सीरीज का 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, NA पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 82 hp पावर और 112 nm टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और AMT शामिल होंगे। इसे सीएनजी विकल्‍प में भी ऑफर किया जा सकता है।