
Jabalpur News । पाटन नगर परिषद में लाखांे रुपयों का फर्जीवाड़ा करने वाले दैनिक वेतन भोगी कर्मी सोमेश गुप्ता की दो दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। ज्ञात हो कि आरोपी को गुरुवार की रात गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने उसके द्वारा किए गये फर्जीवाड़े से जुड़े मामले के अहम दस्तावेज जब्त किए हैं, वहीं उसके साथ कौन-कौन शामिल था इस संबंध में पूछताछ की गई।
जानकारी के अनुसार पाटन नपा में दैवेभो के रूप में कार्यरत सोमेश गुप्ता निवासी थापक मोहल्ला की पदस्थापना राजस्व शाखा में थी। उसे ई नगर पालिका पोर्टल में आॅनलाइन रसीद काटने और राशि परिषद के अकाउंट में जमा करवाने का काम दिया गया था। उसने जलकर, सम्पत्ति कर, दुकानोंं का टैक्स, किराया, पानी के टैंकर का शुल्क सहित कई अन्य तरह के शुल्क जमाकर आॅनलाइन रसीद काटनी थी। कार्य के दौरान उसने रसीदें काटीं और नपा के खाते में रकम जमा नहीं कराई और 18 लाख 842 रुपये की राशि अपने खाते मंे जमा करा ली। इसके अलावा उसने तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी नीलम चौहान, सहायक राजस्व निरीक्षक दीपेश बघेल और राजाराम प्यासी के फर्जी हस्ताक्षर कर कई नामांतरण भी किए। खुलासा होने पर पाटन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।