फर्जी सिम से बांट रहे आईडी, पुलिस सटोरियों तक नहीं पहुंच पा रही

Chhindwara News: आईपीएल क्रिकेट सट्टा ऑनलाइन होने से सट्टोरियों के हौसले बुलंद है। शहर में सक्रिय आईपीएल सट्टा कारोबारियों पर चाहकर भी पुलिस सख्ती नहीं कर पा रही है। अभी तक छोटे सटोरियों ही पुलिस के हत्थे चढ़ पाए है। शहर के बड़ी खाईबाज अल्लू के अलावा पिंटू और मोनू भी क्रिकेट सट्टे का बड़ा कारोबार कर रहे है। इन सटोरियों के पंटर क्रिकेट सट्टे के शौकीनों को आईडी बांट रहे है।

खाईबाज और उनके पंटर फर्जी सिम का इस्तेमाल कर इस कारोबार को चला रहे है इस वजह से पुलिस तक आईडी बांटने वालों के नम्बर नहीं पहुंच पाते। इसका फायदा उठाकर क्रिकेट सटोरी खुला कारोबार कर रहे है। पिछले दिनों कुंडीपुरा पुलिस के हत्थे चढ़े क्रिकेट सट्टा कारोबारियों के पास भी फर्जी सिम मिली थी।

कुंडीपुरा में यहां चल रहा सट्टा पट्टी कारोबार

इधर क्रिकेट सट्टे के अलावा शहर में सट्टा-पट्टी कारोबार भी चल रहा है। कुंडीपुरा थाने के श्याम टॉकीज, नरङ्क्षसहपुर नाका, कुसमैली मंडी और शनिचरा क्षेत्र में बड़े टोरी सक्रिय है। सूत्रों की माने तो राकेश, ऋषभ समेत अन्य सटोरी यहां कारोबार चला रहे है। सट्टा कारोबारियों की धरपकड़ के लिए पुलिस विशेष अभियान चला रही है। अब देखना है कि इस अभियान के तहत इन सटोरियों पर कब कार्रवाई की जाती है।