फरवरी माह के अंत तक बनकर तैयार हो जाएगा दमोहनाका-मदनमहल फ्लाईओवर

Jabalpur News: कोरोना काल से दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर का निर्माण आरंभ हुआ। बीते 4 साल की कवायद में अब इसके पूरा बनकर इसमें ट्रैफिक आरंभ होने की नौबत आ रही है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के अनुसार दमोहनाका

मदन महल फ्लाईओवर में मदन महल केबल स्टे ब्रिज का हिस्सा लगभग तैयार है। इसके बाद एक्सटेंशन का जो हिस्सा बचा है वह फरवरी के अंत तक तैयार होगा। इसमें नीचे के हिस्से में जो सड़क है वह दावा किया जा रहा है कि कुछ माह बाद तैयार होगी लेकिन ऊपर ट्रैफिक के लायक हालात एक माह में बन जायेंगे।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यह तक दावा कर रहे हैं कि किसी भी तरह से मार्च माह में पूरे 7 किलोमीटर के एरिया में ट्रैफिक आरंभ किया जा सकता है। अभी केबल स्टे ब्रिज वाले हिस्से में ऊपर सड़क तैयार हो रही है तो विस्तार वाले हिस्से में भी तेजी से चौराहे के साथ रैंप पर वर्क किया जा रहा है। गौरतलब है कि फ्लाईओवर पर अभी केवल एलआईसी से महानद्दा वाले हिस्से में ही ट्रैफिक आरंभ है। शेष 3 हिस्से में निर्माण की प्रोसेस अंतिम प्वाॅइंट पर है।

इस तरह बना है फ्लाईओवर

दमोहनाका-मदन महल फ्लाईओवर के ऊपर 36 फीट चौड़ी सड़क चलने के लिए मिलेगी। इसमें मुख्य हिस्से को 749 करोड़ की लागत से तैयार किया गया। इसमें मध्य प्रदेश सरकार ने 261 करोड़ रुपए भूअर्जन के लिए दिये हैं। इसके बाद फिर दमोहनाका चौराहे से दोनों ओर 400 मीटर के दायरे के साथ एक किलोमीटर में विस्तार वाला हिस्सा मुआवजा सहित 100 करोड़ से तैयार किया जा रहा है।

पूरे फ्लाईओवर में अलग-अलग हिस्सों में रैंप बनाये गये हैं, ताकि इनसे जनता सीधे ऊपर तक आसानी से आ-जा सके। जो ठेका कंपनी यह फ्लाईओवर तैयार कर रही है 5 साल तक उसकी डिफेक्टिव लायबिलिटी रहेगी।