फतेह के खराब प्रदर्शन के बीच सोनू सूद के लिए आई एक और बुरी खबर, ऑनलाइन हुई लीक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सोनू सूद स्टारर फिल्म ‘फतेह’ 10 जनवरी को रिलीज हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की है और एवरेज प्रदर्शन कर रही है। इस बीच सोनू सूद को एक और बड़ा झटका लगा है। फतेह को रिलीज हुए अभी केवल चार दिन ही हुए हैं और यह ऑनलाइन एचडी में लीक हो गई है। लोग इसे अलग-अलग इंटरनेट साइटों से एचडी क्वालिटी में फ्री में डाउनलोड कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फतेह का पायरेटेड वर्जन इसकी रिलीज के कुछ दिनों के अंदर ही ऑनलाइन लीक हो गया था। इस फिल्म का पायरेटेड वर्जन अलग-अलग साइट्स पर अगल-अलग क्वालिटी में मौजूद है। ये एक्शन पैक्ड फिल्म 1080p, 720p, 480p, 360p, 240p और HD जैसे अलग-अलग फॉर्मेट में फिल्मजिल्ला, मूवीरूल्ज, टेलीग्राम, तमिलरॉकर्स जैसी वेबसाइटों पर स्ट्रीम हो रहा है।

क्राइम है पायरेसी

बता दें कि साल 1957 के कॉपीराइट अधिनियम के मुताबिक, पायरेसी एक अपराध है। भारत में पायरेसी के खिलाफ नियम काफी कड़े हैं। इस मामले में शामिल आरोपी को कड़ी सजा भुगतनी पड़ सकती है। इसमें भारी जुर्माना से लेकर जेल की कैद तक शामिल है।

फतेह ने अब तक की इतनी कमाई

फतेह के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अपनी रिलीज डेट पर भारत में दो करोड़ 40 लाख का बिजनेस किया। वहीं चार दिनों में फिल्म ने करीब 7.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है।

इस एक्शन पैक्ड फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ ही सोनू सूद ने इसका डायरेक्शन भी किया है। फिल्म को सोनाली सूद और उमेश केआर बंसल ने शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियोज के बैनर तले बनाया है। सोनू और जैकलीन के अलावा फिल्म में जैकलीन, विजय राज, नसीरुद्दीन शाह, दिब्येंदु भट्टाचार्य और प्रकाश बेलावाड़ी अहम किरदार अदा करते नजर आए हैं।