
Shahdol News: हम सब को बुजुर्गों का सम्मान करना होगा तभी हम खुशहाल होंगे। आने वाली पीढ़ी और समाज के लिए बुजुर्ग मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं। यह बात नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन शहडोल के प्रांतीय अधिवेशन व पेंशनर्स सम्मान समारोह में कही।
उन्होंने कहा कि संगठन में बड़ी शक्ति होती है, इसलिए संगठित होकर मांग रखेंगे तो सरकार जरूर सुनेगी। पेंशनर्स के समक्ष एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष ओमप्रकाश बुधौलिया, स्टेट बैंक शहडोल के मुख्य प्रबंधक छितेश्वर पटेल, उपप्रांताध्यक्ष रामनिवास पयासी, शहडोल के अध्यक्ष सनत कुमार पाण्डेय, गोविंद सिंह कुशवाहा महामंत्री ग्वालियर, वीरेंद्र कुमार तिवारी उपप्रांताध्यक्ष रीवा, शिरीष पांडेय जिलाध्यक्ष सतना, सुभाष शर्मा प्रांतीय महामंत्री खंडवा, महासचिव शहडोल संभाग महेश प्रसाद द्विवेदी ने भाषण में अपनी बात रखी।
कार्यक्रम में डॉ. एके श्रीवास्तव, डॉ. एससी त्रिपाठी, डॉ. आरएल चपरा व जिला पेंशन अधिकारी सुहैल सिद्दीकी सहित प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सौ वरिष्ठ पदाधिकारी सहित जिले से बड़ी संख्या में पेंशनर्स शामिल हुए।
कार्यक्रम में शहडोल जिले के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में इमरान सिद्दीकी को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। डॉ. मदन कुमार त्रिपाठी ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर ब्यौहारी तहसील अध्यक्ष राम मित्र वैश्य, जयसिंहनगर अध्यक्ष कमला प्रसाद मिश्र, गोहपारू राजेश कुमार परौहा, सोहागपुर तहसील अध्यक्ष प्रदीप राव, शहडोल जिले के सचिव केएम चतुर्वेदी शामिल रहे। कार्यक्रम में 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 42 पेंशनर्स को सम्मानित किया गया।