
Mumbai News. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मुख्य आर्थिक सलाहकार के पद पर सेवानिवृत्ति वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रवीण परदेशी की नियुक्ति पर विपक्ष ने राज्य के वित्त मंत्री अजित पवार के वित्त विभाग में घुसपैठ बता डाला है। राकांपा (शरद) नेता रोहित पवार ने कहा कि पहले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को निशाना बनाया गया, अब मुख्यमंत्री ने अपने आदमी को मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाकर अजित पवार पर नकेल कसने का काम शुरू किया है। हालांकि अजित ने रोहित पवार द्वारा निशाना साधने पर कहा कि प्रवीण परदेशी को मुख्यमंत्री का मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाना एक अच्छा कदम है। इससे मुझे ही लाभ होगा।
दरअसल रोहित पवार ने मंगलवार को प्रवीण परदेशी की नियुक्ति पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब राज्य में हमारी सरकार थी तो मुख्यमंत्री का आर्थिक सलाहकार किसी को नियुक्त नहीं किया गया था। जबकि अजित ही वित्त मंत्री थे। लेकिन अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वित्त विभाग में घूसखोरी कर अपने करीबी रिटायर्ड अधिकारी को इस पद पर तैनात किया है। इससे अजित पवार के कामकाज को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। रोहित ने कहा कि जिस तरह से कपड़े बदले जाते हैं, उसी तरह से भाजपा अपने सहयोगी दलों के साथ भूमिका बदलती रहती है।
रोहित के बयान पर अजित पवार ने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्य आर्थिक सलाहकार की नियुक्ति करके अच्छा फैसला लिया है। अजित ने कहा कि अगर किसी अधिकारी की नियुक्ति होने के बाद राज्य की आर्थिक स्थिति सुधर सकती है और जिलों को ज्यादा से ज्यादा फंड मिल सकता है, तो इस पर किसी को सवाल नहीं उठाने चाहिए। अजित ने कहा कि मेरा निजी मत है कि मुख्यमंत्री ने प्रवीण परदेशी की नियुक्ति कर अच्छा फैसला लिया है। इससे वित्त विभाग को लाभ होगा।