प्रदर्शनकारियों ने केएफसी, बाटा और प्यूमा स्टोर में तोड़फोड़ और लूटपाट, इजराइल से जुड़े होने की उड़ी थी अफवाह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है। वहां इजराइल विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को मार्केट में जमकर लूटपाट और तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी बाटा, केएफसी, पिज्जा हट और प्यूमा जैसे इंटरनेशनल ब्रांड के शोरूम में घुस गए और वहां रखे सामानों को नुकसान पहुंचाया।

अफवाह के चलते भड़की हिंसा

घटना उस समय हुई जब हजारों लोग फिलिस्तीनियों के समर्थन में सिलहट, चटगांव और राजधानी ढाका की सड़कों पर उतरे थे। कहा जा रहा है कि हिंसा उन फेक न्यूज की वजह से फैली जिनमें ये दावा किया गया था कि बाटा और प्यूमा समेत ये सभी बाहरी कंपनियां इजराइल से जुड़ी हैं।

स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक KFC, प्यूमा, बाटा, डोमिनोज और पिज्जा हट जैसी अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के स्टोर को निशाना बनाया गया। इन्हें लेकर प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे इजराइल से जुड़ी हुई हैं। जबकि उनका इजराइल से कोई सीधा संबंध नहीं है।

बाटा ने जारी किया बयान

इस घटना के बाद बाटा ने बयान जारी कर कहा है कि इजराइल-हमास की जंग से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। कंपनी ने कहा, ‘हम उन गलत दावों के बारे में जानते हैं, जिनमें कहा गया है कि बाटा एक इजराइली कंपनी है या इसका इजराइल-फिलिस्तीन लड़ाई से राजनीतिक संबंध है। बाटा एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी है और उसका इस संघर्ष से कोई राजनीतिक संबंध नहीं है।’

यह घटना ऐसे वक्त हुई है जब बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार इन्वेस्टरों को आकर्षित करने के लिए अपने पहले ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की मेजबानी की तैयारी कर रही है। बता दें कि इजराइल ने 18 मार्च को गाजा पर हमला करके 19 जनवरी को हुआ सीजफायर तोड़ दिया था। जिसके बाद से इजराइली ने एक के बाद एक कई बार गाजा पर हमले किए हैं। जिसमें अब तक 1 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। वहीं तीन हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।