पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में मॉरीशस में 28 दिसंबर को अपना राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रखा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में मॉरीशस की सरकार ने 28 दिसंबर को अपना राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रखने का ऐलान किया। मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम के कार्यालय ने भी प्राइवेट सेक्टर से झंडे को आधे झुकाए रखने का एक नोट जारी कर सभी से आग्रह किया। आपको बता दें मॉरीशस के विदेश मंत्री मनीष गोबिन भी पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने निगम बोध घाट पहुंचे थे।

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह दिल्ली के निगम बोध घाट पर आज  पंचतत्व में विलीन हो गए। शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने निगम बोध घाट पहुंचे थे। 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद मॉरीशस के प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा आज शनिवार को सूर्यास्त तक सभी सरकारी भवनों पर मॉरीशस का झंडा आधा झुका रहेगा। पीएमओ ऑफिस ने निजी विभागों से भी ये अपील की थी। वे भी झंडे को आधा झुकाए रखें। आपको बता दें कि मॉरीशस ने मनमोहन सिंह के भारतीय प्रधानमंत्री रहने के दौरान कई देशों के साथ संबंधों में बढ़ावा हुआ। 

आपको बता दें पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर को देर रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। वे 2004 से 2014 तक लगातार दस सालों तक भारत की पीएम रहें।  उन्होंने आरबीआई गवर्नर, योजना आयोग के उपाध्यक्ष और वित्त मंत्री  भी संभाला था।