पुष्पा टू फिल्म देखते वक्त टॉकीज में दो पक्ष आपस में भिड़े, दो घायल

Chhindwara News: शहर के अल्का मल्टीप्लेक्स में पुष्पा टू फिल्म देखते वक्त दो पक्ष आपस में उलझ गए। विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे, लाठी चली। देर रात तक टॉकीज परिसर में हंगामा चलता रहा। विवाद कर रहे अधिकांश युवक शराब के नशे में थे।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। मारपीट में मामा-भांजे घायल हो गए है। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि अल्का मल्टीप्लेक्स में पुष्पा टू फिल्म देखने के दौरान पैर लगने की बात पर दो पक्षों की आपस में बहस और विवाद हो गया था। फिल्म खत्म होने के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया था।

प्रार्थी मोना यादव ने शिकायत दर्ज कराई है कि विवाद में बीचबचाव करने आए उसके मामा बलराम यादव के सिर पर कड़े से चोट आई है। मोना यादव की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।