
Panna News: पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा २० मार्च को दोपहर ०१ बजे थाना रैपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है जहां पर हर रिकार्ड एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाता है। उन्होंने रैपुरा थाना की व्यवस्थाओंं को देखते हुए कहा कि रैपुरा थाना के रिकॉर्ड देखे जिन पर काम ठीक चल रहा है। विवेचना संबंधी कुछ-कुछ कमियां है उन्हें ठीक करने के लिए रैपुरा थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिसकमियों को को निर्देशित किया गया है।
वहीं उन्होंने रैपुरा थाना में पुलिस बल की कमी को देखते हुए कहा कि हमने पुलिस मुख्यालय भोपाल को पत्र लिखा है जल्द ही पुलिस बल की कमी को दूर किया जाएगा और पुलिस स्टाफ के आवास को लेकर उन्होंने कहा कि इस विषय पर भी हमने पीएचक्यू को पत्राचार लिखा है। जैसे ही वहां से स्वीकृति आती है इसकी पूर्ति कर ली जायेगी।