
Chhindwara News: रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ढाला में हनुमान मंदिर से दिन दहाड़े चोरी की वारदात सामने आई। पुजारी की आंखों के सामने चोर १ किलो वजनी चांदी का गदा चुरा ले गया। पुलिस ने पुजारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
ग्राम ढाला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के पुजारी बलकरण तिवारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर २.३० बजे करीब हेलमेट पहनकर एक बाइक सवार मंदिर के अंदर आया था। मंदिर के बाहर बाइक खड़ी कर थैला लेकर अंदर घुसा था। देखते ही देखते उसने हनुमान जी को अर्पित १ किलो वजनी चांदी का गदा थैले में रख लिया। मैंने उसे रोकने का प्रयास किया, चिल्लाया भी, लेकिन वह बाइक उठाकर जंगल की तरफ भाग गया। रावनवाड़ा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले का कहना है कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
२ साल पहले दान किए गए थे आभूषण
ढाला के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में आसपास की पंचायत क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रृद्धालु पूजन करने पहुंचते हैं। दो साल पहले स्थानीय निवासी चिरंजी लाल प्रजापति ने हनुमान मंदिर में चांदी का एक किलो वजनी गदा और आधा किलो वजनी मुकुट अर्पित किया था।