
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के दौरे पर है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के पेरिस आगमन पर खुशी जाहिर की। उन्होंने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक भी पोस्ट किया। पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी। आपसे मिलकर अच्छा लगा। एआई एक्शन समिट के लिए हमारे सभी सहयोगियों का स्वागत है। चलिए अब काम पर लगते हैं। 11 फरवरी को ग्रैंड पैलेस में एआई सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले इस तरह का सम्मेलन ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में भी किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले भी जाएंगे, जहां वे अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर परियोजना का दौरा करेंगे। यह परियोजना परमाणु संलयन अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय सहयोग है।
आपको बता दें भारतीय पीएम मोदी एआई समिट में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पेरिस एयरपोर्ट पर पहुंचे ही उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एआई एक्शन समिट 2025 के तीसरे संस्करण की सह-अध्यक्षता करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान देने के लिए फ्रांस सरकार ने एलिसी पैलेस में रात्रिभोज का आयोजन किया था। फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के एलिसी पैलेस में पहुंचते ही उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।