
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के कजान शहर में हो रहे ब्रिक्स समिट से इतर भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिंगपिंग के बीच बातचीत शुरू हो गई है। साल 2020 में गलवान झड़प के बाद दोनों नेताओं यह पहली द्विपक्षीय बैठक है। इससे पहले इससे पहले दोनों राष्ट्राध्यक्ष 2019 में ब्राजील में हुए ब्रिक्स सम्मेलन में मिले थे।
उधर, आज (बुधवार) पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ब्रिक्स के आयोजन स्थल पर साथ चलते दिखाई दिए थे। इस दौरान उनके साथ रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी मौजूद थे।