
Chhindwara News: अमरवाड़ा के ग्राम सालीवाड़ा में रविवार को पिकनिक मना रहे लगभग 10 लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इनमें से दो लोग बेहोश हो गए थे। सभी घायलों को अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया। गंभीर घायल मणि वर्मा और सतीश वर्मा को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 10 लोगों का एक ग्रुप एक पेड़ के नीचे पिकनिक मना रहा था। पेड़ पर मधुमक्खी का छत्ता लगा था। खाना पकाते समय धुआं उठने से मधुमक्खी बिफर गई और युवाओं पर हमला कर दिया। युवाओं की चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे थे और युवाओं को किसी तरह अमरवाड़ा अस्पताल लाया गया।
घायलों में पारस वर्मा, सचिव मणि वर्मा, गोलू विश्वकर्मा, सतीश वर्मा, हरिओम वर्मा, अनुज यादव समेत अन्य शामिल हैै। मणि वर्मा और सतीश की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है।