
Chhindwara News: कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के बोहनाखैरी में खेल-खेल में दो साल का मासूम पानी के टैंक में गिर गया था। पानी में डूबने से मौत हो गई। दूसरी घटना धरमटेकड़ी चौकी के बबन पटेल कॉलोनी की है। यहां एक महिला ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
पानी के टांके में गिरा मासूम, मौत-
टीआई मनोज बघेल ने बताया कि बोहराखैरी निवासी शैलेन्द्र यादव का दो साल का बेटा अंश रविवार सुबह खेल-खेल में आंगन में बने पानी के टैंक में जा गिरा। काफी देर तक जब बच्चा दिखाई नहीं दिया तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी। तलाश के दौरान पानी के टांके में अंश दिखाई दिया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फंदे पर लटका मिला महिला का शव-
चौकी प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि बबन पटेल कॉलोनी निवासी ३९ वर्षीय सीमा पति राजेश सनोडिया ने शनिवार देर रात अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीमा ने किन कारणों से आत्महत्या की है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना के वक्त सीमा के पति व बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।