पानी एक-एक बूंद को तरसेगा PAK, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पाकिस्तान पर साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। आम जनता से लेकर राजनेता तक आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान की निंदा कर रहे हैं। भारत सरकार ने इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई बड़े निर्णय लिए। जिसमें सबसे प्रमुख है सिंधु जल समझौता पर रोक लगाना। वहीं भारत के इस निर्णय के बाद से पाकिस्तान की ओर से गीदड़ भभकी दी जा रही है, जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने पड़ोसी मुल्क पर निशाना साधते हुए कहा कि वह एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगा।

गीदड़ भभकी से नहीं डरेगा भारत

शनिवार को मीडिया से बातचीत के दौरान छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पाकिस्तान से बिलावल भुट्टो जो गीदड़ भभकी दे रहा है, उससे भारत डरने वाला नहीं है। जिस पाकिस्तान की हालत खराब है, दाने दाने को मोहताज है, उस पाकिस्तान के नेताओं के मुंह से गीदड़ भभकी उनको शोभा नहीं देती है। भारत ने जो संकल्प किया है, जो निर्णय लिया है वो पूरा होगा। पाकिस्तान एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगा और सिंधु जल संधि निलंबित करके भारत सरकार ने अपने इरादे बता दिए हैं और भारत सरकार ने जो तय किया है वो होकर रहेगा। ऐसे गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाई थी। जिसके बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक हुई। इस बैठक में 5 महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इसमें सिंधु जल संधि निलंबन करने का फैसला भी शामिल था। दूसरी ओर पीएम मोदी ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। पीएम मोदी ने कहा है कि आतंकवादियों को उनकी कल्पना से भी बढ़कर सजा दी जाएगी। पीएम मोदी के इस कड़े रुख पर देशवासी भी एकजुट नजर आए हैं।