पाकिस्तान के नम्बर से ही दी गई है देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय को उड़ाने की धमकी

Mumbai News. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर हमला करने के मामले में एक अहम जानकारी सामने आ रही है। इस मामले की जाँच कर रही वर्ली पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच ने पुष्टि की है कि जिस मोबाइल नंबर से धमकी भरा मैसेज भेजा गया था, वह पाकिस्तान का ही नंबर है और उसी के जरिये फडणवीस के कार्यालय पर हमले की धमकी दी गई थी। मैसेज भेजने वाले शख्स ने किसी वीपीएन का इस्तेमाल नहीं किया है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारीयों ने मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सअप नंबर पर भेजे गए धमकी मैसेज में कहा गया है कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के कार्यालय पर हमले की योजना बना रहा है। जो भी हमला करने आएगा,वह अपने धर्म की पहचान छिपाकर आएगा। इस मामले में पाकिस्तान का नम्बर सामने आने के पुलिस और क्राइम ब्रांच लगातार उस नंबर को ट्रेस करने और उसे भेजने की तलाश में जुटी हुई हैं, लेकिन तीन दिन बाद भी सफलता नहीं मिल सकी है। इस धमकी भरे मैसेज के आने के बाद देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वर्ली पुलिस के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर बीते बुधवार की दोपहर को यह धमकी भरा मैसेज भेजा गया था।

धमकी भरा मैसेज भेजने वाले शख्स ने खुद का नाम मलिक शाहबाज हुमायूं राजा देव बताया है और हमले की धमकी दी थी। इस मैसजे के आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने इसकी जानकारी फ़ौरन वर्ली पुलिस को दी थी। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर पाकिस्तान से नम्बर से मैसेज भेजने वाला शख्स कौन और उसका मकसद क्या है। विदित हो कि पिछले सप्ताह महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। शिंदे के वाहन को उड़ाने की धमकी देने वाला यह ईमेल गोरेगांव और जेजे मार्ग पुलिस स्टेशन, सीएमओ और मंत्रालय सहित कई आधिकारिक खातों को भेजा गया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने बुलढाणा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इतना ही नहीं, 20 अगस्त 2022 को भी पाकिस्तान के एक नंबर से धमकी भरा मैसेज मुंबई पुलिस को भेजा गया था। उस समय कॉलर ने मुंबई में 26/11 की तरह हमले की धमकी दी थी। तीन साल पहले भी मुंबई ट्रैफिक पुलिस को व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज पाकिस्तान से मिला था। इस मामले में फ़िलहाल पुलिस अलर्ट पर है और जाँच में जुटी हुई है।