पाकिस्तान के खिलाफ मैच के आगाज के पहले भारत ने अपने नाम किया शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड, बन गई सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में आज यानी रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले की मेजबानी दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम कर रहा है। मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसी के साथ भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का एक अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

दरअसल, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टॉस हारने की वजह से टीम इंडिया वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा टॉस हारने वाली टीम बन गई है। उन्होंने इस बार लगातार कुल 12वीं बार वनडे क्रिकेट में टॉस गंवाया है। जो कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा है। 

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये रिकॉर्ड इसके पहले नीदरलैंड टीम के पास था। उन्होंने लगातार 11 वनडे मैचों में टॉस हारे थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ इस महामुकाबले में भारत ने ये अनचाहा विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

बता दें, भारत ने इस कड़ी में सबसे पहला टॉस साल 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारा था। वहीं, आखिरी बार टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में टॉस जीता था। 

बताते चलें, भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच में भी टॉस गंवा दिया था। इसी के साथ उन्होंने इस मामले में नीदरलैंड की बराबरी कर ली थी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टॉस हार कर उन्होंने नीदरलैंड को पछाड़ दिया है।