
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। इसके बाद से ही भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठा रहा है। भारत की तरफ से इंडस वॉटर ट्रिटी को रद्द कर दिया था। इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से जवाबी हमले में भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया था। वहीं, अब भारत भी पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने का विचार कर रहा है।
भारत करेगा पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस बंद
भारत अब पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने की तैयारी में लगा हुआ है। अगर ऐसा हुआ है तो पाकिस्तान को काफी ज्यादा नुकसान हो सकता है। पाकिस्तान की एयरलाइंस के सभी रास्ते अब लंबे हो जाएंगे। पाकिस्तान के विमान एयरस्पेस बंद होने से पहले ही दक्षिण पूर्व एशिया के देशों के लिए चीन के एयरस्पेस से जा रही हैं।
पाकिस्तान के लिए पानी के रास्ते में भी प्रतिबंध
भारत ने एयरस्पेस के साथ-साथ पानी के रास्ते भी पाकिस्तान के लिए बंद कर दिए हैं। भारत पाकिस्तान के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठा रहा है। भारत की तरफ से अपने बंदरगाहों को लेकर भी एक्शन ले लिया है। जिसके बाद से पाकिस्तान को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि भी रद्द कर दी थी। साथ ही अन्य फैसले भी लिए थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भारत के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया था।
नहीं थम रहा है पाकिस्तान
भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी देखने को मिल रही है। तब भी पाकिस्तान की हरकतें नहीं थम रही हैं। पाकिस्तान ने लगातार पांचवें दिन सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने बारामूला के साथ कई अन्य जगहों पर भी गोलीबारी की थी। तुतमारी और रामपुर सेक्टर में भी भारत की चौकियों पर निशाना साधा है। जिसका भारत के सैनिकों ने भी करारा हमला किया है।