
Jabalpur News । जयनगर से चलकर मुंबई एलटीटी जाने वाली गाड़ी संख्या 11062 सेामवार को जबलपुर मुख्य स्टेशन करीब पांच घंटे देरी से पहुंची। यहां ट्रेन के इंतजार में बड़ी संख्या में यात्री प्लेटफाॅर्म पर ही इंतजार करते रहे। जिन यात्रियों के घर स्टेशन से समीप थे वे तो वापस चले गए मगर दूर-दराज में रहने वालों को तो स्टेशन पर ही ट्रेन आने का इंतजार करना पड़ा। यह ट्रेन जयनगर से ही देरी से रवाना हुई जिससे जबलपुर भी विलंब से पहुंची। बताया जाता है कि पवन एक्सप्रेस जयनगर से 1.10 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 9.10 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंचती है। इसके बाद यहां से रवाना होकर विभिन्न स्टेशनों से होते हुए मुंबई एलटीटी पहुंचती है।
बताया जाता है कि यह ट्रेन जयनगर से ही अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी यानी तीन बजे रवाना हुई। इसके बाद हर स्टेशन पर देर होती गई। वहीं बनारस में प्रयागराज के कुछ यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर यहां भी ट्रेन लेट की गई, जिससे जबलपुर मुख्य स्टेशन पर करीब पांच घंटे देरी से पहुंची। यह ट्रेन जबलपुर में सुबह 9.10 बजे पहुंचती है तो दोपहर 2.10 बजे पहुंची। हालांकि यहां से कुछ देर बाद ही रवाना कर दी गई।