पहले रिकल्टन-सूर्या तोड़ी LSG की कमर, फिर बुमराह ने पूरी की बची कसर, MI ने 54 रनों से दर्ज की जीत

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स आमने-सामने थे। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 54 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की टीम ने सलामी बल्लेबाज रायन रिकल्टन और दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की शानदार अर्धशतकीय पारी के बदौलत लखनऊ के सामने 216 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स की पूरी टीम 161 रनों पर ढ़ेरप हो गई। मुंबई की जीत में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से बड़ा योगदान दिया। 

खबर अपडेट हो रही है…