
Chhindwara News: अवैध उत्खनन और परिवहन पर नकेल कसने पहुंचे खनिज अमले पर सोमवार-मंगलवार की रात तामिया में हमला हो गया। अवैध खनिज लेकर भाग रहे ट्रैक्टर मालिक ने पहले खनिज अमले के वाहन को रेत और गिट्टी गिराकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसके बाद बोलेरो से आए खनिज माफियाओं ने खनिज टीम पर पथराव कर दिया। खनिज निरीक्षक ने इसकी शिकायत तामिया थाने में की है।
मामला मंगलवार सुबह का बताया जा रहा है। अवैध परिवहन की शिकायत पर खनिज विभाग की टीम तामिया में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक ट्रैक्टर तेज गति से जाते हुए नजर आया। अधिकारियों ने पहले पीछा कर वाहन को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान खनिज टीम का पीछा कर रही एक बोलेरो ने ओवरटेक करते हुए ट्रैक्टर से गिट्टी गिराने की कोशिश की। थोड़ी दूर जाकर ये ट्रैक्टर को मौके पर छोडक़र ट्राली दूसरे वाहन से लेकर भाग गए। इस दौरान खनिज विभाग की टीम ट्रैक्टर के पास खड़ी थी। बोलेरो से वापस आए रेत तस्करों ने खनिज अमले पर पत्थर फेंकने शुरु कर दिए। जिससे बचकर खनिज विभाग की टीम ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। रेत माफिया स्थानीय तामिया निवासी बताए जा रहे हैं।
इनका कहना है…
– कार्रवाई के बाद खनिज तस्करों द्वारा विभागीय टीम पर पथराव किया गया है। ट्रैक्टर जब्त कर लिया गया है। वहीं हमला करने वालों की शिकायत तामिया थाने में दर्ज कराई गई है।
– स्नेहलता ठवरे
खनिज निरीक्षक