
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के रोमांचक खेलों का दौर जारी है। टूर्नामेंट के 34वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होने वाली है। क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग में अकसर खिलाड़ियों को चोट लगती रहती है लेकिन कई बार चोट इतनी गंभीर होती है जिसकी वजह से उन्हें टूर्नामेंट तक से बाहर होना पड़ता है। जिसके बाद फ्रैंचाइजी किसी अन्य खिलाड़ी को उनकी जगह टीम में शामिल करता है। इस बीच टूर्नामेंट की दो बड़ी टीमों ने अपने 1-1 प्लेयर के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है।
CSK ने ब्रेविस को किया साइन
टूर्नामेंट के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने खेमे में शामिल किया है। उन्हें सीएसके ने तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने साथ जोड़ा है। दरअसल, गुरजपनीत सिंह नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे ब्रेविस को चेन्नई सुपर किंग्स ने 2.2 करोड़ रुपयो में साइन किया। इस बात की जानकारी खुद डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने आधिकारीक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर साझा की।
ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान
वहीं, गुजरात टाइटंस ने भी अपने धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। जानकारी के लिए बता देंस फिलिप्स बीते 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में चोटिल हो गए थे। दरअसल, फील्डिंग के दौरान एक थ्रो फेंकते समय उनके मसल्स में खिंचाव आ गया था। जिसके बाद फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि वह टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकते थे। गुजरात टाइटंस ने फिलिप्स की जगह श्रीलंकाई ऑलराउंडर दसुन शनाका को 75 लाख रुपयों में टीम में शामिल किया है।