पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार सख्त, अमित शाह ने बुलाई बैठक, PM से चर्चा के बाद घटनास्थल के लिए हुए रवाना

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों के हमले से दहशत फैल गई है। इस हमले में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की। इस घटना में कर्नाटक के एक पर्यटक की मौत हो गई है, जबिक 10 लोग घायल हो गए हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले से पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में आ गई है। इस हमले के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह मंगलवार को जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले शाह ने हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की है। इस दौरान पीएम मोदी ने शाह को जम्मू कश्मीर में जरूरी कदम उठाने के लिए कहा है। पीएम मोदी ने शाह से घटनास्थल का दौर करने के लिए भी कहा है।

खबर अपडेट की जा रही है…