
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से देशभर में गुस्सा है। हमले में अब तक 28 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। वहीं, दर्जनों लोग घायल हैं। पूरे जम्मू-कश्मीर में जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है। न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टीआरएफ यानी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस अटैक की जिम्मेदारी ली है। लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद ही इसका मास्टरमाइंड है।
कड़ी सुरक्षा के बीच रहता है सैफुल्लाह
देश के बड़े हमलों में लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद का नाम सामने आ चुका है। खबर है कि सैफुल्लाह को लग्जरी गाड़ियां पसंद हैं। इसी के साथ वह हाई सिक्योरिटी के बीच रहता है।
आज शाम होगी CCS बैठक
आपको बता दें कि, बुधवार (23 अप्रैल) को शाम 6 बजे राजधानी दिल्ली में सीसीएस (Cabinet Committee on Security) बैठक होगी। दरअसल, यह एक उच्च स्तरीय बैठक होती है जिसमें देश की सुरक्षा से जुड़े अहम फैसले और चर्चा होती है। उदाहरण के तौर पर, अगर देश में आतंकी हमला होता है तो यह बैठक होती है। इस मीटिंग में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री शामिल होते हैं।
जम्मू-कश्मीर में भारी प्रदर्शन
आतंकियों के इस घिनौने कृत्य से देशभर के लोग गुस्से से उबल रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में भी साफ तौर पर आक्रोश देखा जा सकता है। लगातार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। इस बीच जम्मू-कश्मीर में विरोध प्रदर्श भी शुरू हो गया है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए श्रीनगर में प्रोटेस्ट किया। इतना ही नहीं बल्कि डोगरा फ्रंट कार्यकर्ताओं और भाजपा नेताओं के साथ अलग-अलग हिंदू संगठनों के सदस्य भी प्रदर्शन के माध्यम से बदला लेने की मांग कर रहे हैं।