
Satna News: सिंहपुर पुलिस ने कंटेनर ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों का परिवहन कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। वाहन और मवेशियों की कुल कीमत 30 लाख रुपए निकाली गई है।
थाना प्रभारी अजय अहिरवार ने बताया कि सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना पर कालिंजर मार्ग पर डढिय़ा के पास दबिश देकर ट्रक क्रमांक यूपी 11 बीटी 4767 को रोक लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर 53 भैंस-पड़ा लोड मिले।
मगर जब चालक फिरोज पुत्र नियाज कुरैशी 23 वर्ष, निवासी आजाद नगर मौहरिया, जिला जबलपुर और व्यापारी मोहम्मद फारुख पुत्र शकीन 30 वर्ष, निवासी मोविनपुरा, जिला सागर से पशुओं की खरीदी-बिक्री व परिवहन के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो आरोपियों ने हाथ खड़े कर दिए।
अपराध दर्ज
कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने अवैध रूप से परिवहन कर पशुओं को यूपी ले जाने का खुलासा कर दिया, जिस पर बीएनएस की धारा में अपराध दर्ज किया गया। आरोपियों ने कंटेनर को दो हिस्सों में बांटकर मवेशियों को लोड किया था, मगर उनके खाने-पीने का कोई इंतजाम वाहन में नहीं था।