पवई नगर में मनाई गई गाडगे महाराज की 149 वीं जयंती, रजक समाज द्वारा नगर में निकाली गई शोभायात्रा

Panna News: राष्ट्र संत गाडगे महाराज की 149वीं जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय रजक महासंघ के तत्वाधान में रविवार को रजक समाज के द्वारा पवई नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जो नन्हीं पवई से मोहन्द्रा तिराहा, बस स्टैंड, गांधी चौक, झंडा बाजार, कन्या शाला सहित नगर के विभिन्न मुख्यमार्गों से होते हुए मां कलेही देवी मंदिर परिसर पहुंची जहां इसका समापन हुआ। इसके बाद रजक समाज के कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के विद्यार्थी जिन्होंने प्रथम श्रेणी प्राप्त किया गया है। उनको रजक समाज के द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से गणेश रजक संभाग उपाध्यक्ष, के.सी. रजक जिला अध्यक्ष, प्रमोद रजक उपाध्यक्ष, आनंद रजक जिला सचिव, महेंद्र रजक, मिजाजी रजक, विजय रजक, विनोद रजक, बलीराम रजक, सुदामा रजक एवं समस्त रजक समाज उपस्थित रहा।