
Panna News: जनपद शिक्षा केंद्र पवई में दो केंद्रों में परीक्षा कराई गई जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 343 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी इस केंद्र में कुल 454 विद्यार्थी दर्ज थे। वहीं 111 विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के उपरांत जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एवं केंद्र अध्यक्ष रामचरण गुप्ता के द्वारा सभी विद्यार्थियों को खीर, पूरी व सब्जी इत्यादि भोजन की भी व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में हरिशंकर खटीक, मनोज पटेल, हरिलाल अहिरवार, अजित पाठक, कपिल देव बागरी, ठाकुरदास गर्ग, हरिशंकर प्रजापति, रामकृपाल कोरी, कृष्ण कुमार चौधरी, गोपाल कृष्ण सेठिया की सराहनीय भूमिका रही।