
Panna News: साहित्यकार भवन निर्माण समिति ने नगर पालिका परिषद पार्क के पास स्थित खसरा क्रमांक 3190/2 की 11 हजार वर्गफीट भूमि का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने की मांग जनसुनवाई में कलेक्टर से की है। साहित्यकार लक्ष्मीनारायण चिरोलिया ने बताया कि यह भूमि 1960 में हिन्दी साहित्य सम्मेलन पन्ना को आवंटित की गई थी और सरकारी रिकॉर्ड में भी दर्ज है। वर्तमान में इस भूमि पर अतिक्रमण हो गया है जिससे भवन निर्माण में बाधा आ रही है। समिति ने कलेक्टर से शीघ्र भूमि का सीमांकन कराकर अतिक्रमण हटवाने का अनुरोध किया है जिससे साहित्य से जुड़ी गतिविधियों के लिए भवन निर्माण कार्य शुरू किया जा सके।