
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी के मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने अंतिम चरण में आ गया है। ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत होने वाली है। लेकिन कल यानी मंगलवार को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल से पहले कंगारूओं को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, बीते 28 फरवरी को अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में कंगारूओं के धाकड़ ओपनर मैथ्यू शॉर्ट चोटिल हो गए थे। चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है। टीम ने भारत के खिलाफ खेले जाने वाले टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच के लिए उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया है। जिसका मतलब है कि ये कंफर्म हो चुका है कि इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड को पारी की शुरुआत करने के दौरान एक नए खिलाड़ी का साथ मिलने वाला है।
भारत के खिलाफ इस नॉकआउट मैच में मैथ्यू शॉर्ट की जगह टीम में 21 साल के युवा हरफनमौला स्पिनर कूपर कोलोनी को शामिल किया गया है। बता दें, कूपर ट्रेवलिंग रिजर्व के तौर पर पहले से ही टीम का हिस्सा थे। अब तक माना जा रहा था कि शॉर्ट वापस टीम में लौट सकते हैं। लेकिन सोमवार को ये कंफर्म कर दिया गया कि शॉर्ट इस मैच में नहीं दिखने वाले हैं।
बताते चलें, बीते 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कूपर कोलोनी ने अब तक 3 वनडे, 2 टी-20 इंटरनेशनल और 1 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन तीन वनडे मैचों की 2 पारियों में उन्होंने 10 रन बनाए हैं।