नायब सिंह सैनी ने हरियाणा सीएम पद की ली शपथ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के नए सीएम के रूप में नायब सिंह सैनी की शपथ शुरू । सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री भी आज शपथ ले सकते हैं। सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  के साथ साथ बीजेपी और एनडीए सरकार में शामिल कई दलों के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। समारोह का आयोजन पंचकूला में दोपहर में करीब 1 बजे होगा। आपको बता दें बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तब से सभी महापुरुषों की जयंती को मनाने का अवसर मिला है। सभी हमारे लिए आदरणीय हैं। मैं सभी को वाल्मिकी जयंती की बधाई देता हूं। डबल इंजन की सरकार हरियाणा को तीव्र गति के साथ आगे बढ़ाने का काम करेगी।

90 विधानसभा सीटों वाले हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान हुआ था, नतीजे आठ अक्टूबर का आए थे। बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया। जबकि कांग्रेस ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

सैनी दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे। हरियाणा बीजेपी चीफ मोहन लाल बडोली ने सरकार समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बीजेपी नेताओं के अलावा विपक्षी नेता, सामाजिक संगठन और प्रगतिशील किसान भी शपथ समारोह में शामिल होंगे।

हरियाणा के मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा हरियाणा की जीत ने साबित कर दिया कि आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है। तीसरी बार सरकार बनना कोई आम बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी और पूरे INDIA गठबंधन ने हरियाणा चुनाव में सारे नकारात्मक चुनाव का प्रचार किया। हरियाणा की जनता ने सारे नकारात्मक प्रचार को खत्म करके मोदी जी के सुशासन पर मुहर लगाई।