
Satna News: नाबालिग को अगवाकर बंधक बनाने और दुष्कर्म के आरोप पर कोलगवां पुलिस ने राजस्थान के युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नईबस्ती निवासी 17 वर्षीय नाबालिग की दोस्ती कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम के जरिए आरोपी भरत सिंह पुत्र गोविंद सिंह चौहान 20 वर्ष, निवासी पिपली, जिला राजसमंद (राजस्थान) से हो गई थी, जो उसे बहला-फुसलाकर 10 सितंबर 2024 को अपने साथ भगा ले गया।
लडक़ी के गायब होने पर परिजनों ने थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का अपराध दर्ज करा दिया, जिस पर जांच प्रारंभ की गई, मगर दो महीने तक कोई सुराग नहीं मिला।
कोल्हापुर में मिली पीडि़ता
अंतत: साइबर टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में नाबालिग की मौजूदगी का सुराग खोज निकाला, जिसके सहारे पुलिस की एक टीम ने कोल्हापुर जाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग लेकर उसे दस्तयाब कर लिया और आरोपी भरत सिंह चौहान को भी हिरासत में ले लिया।
दोनों को सतना लाकर नाबालिग का कोर्ट में बयान कराया गया, जिसमें उसने आरोपी के द्वारा भगा ले जाने और बंधक बनाकर रेप करने का खुलासा किया। तब अपहरण के अपराध में पॉक्सो एक्ट और दुष्कर्म की धाराएं बढ़ाते हुए आरोपी को न्यायालय के आदेश पर सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया गया।
आरोपी को जेल में दाखिल कराने से पहले मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां वह हथकड़ी छुड़ाकर भाग निकला, मगर हॉस्पिटल कैम्पस में ही पुलिसकर्मियों ने पब्लिक की मदद से घेरकर दोबारा पकड़ लिया।