नागौद थाना अंतर्गत मौहारी गांव में आग लगने से फसल समेत पेड़ जले

Satna News: नागौद थाना अंतर्गत मौहारी गांव में आग लगने से फसल समेत पेड़ जल गए। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर को तकरीबन 3 बजे साइलो के बगल में स्थित नर्सरी की झाडिय़ों में अचानक आग लग गई, जो तेजी से फैलकर विष्णु उर्मलिया के खेत तक पहुंच गई।

यह बात पता चलते ही किसान ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना देते हुए बचाव के प्रयास शुरू कर दिए। इस बीच नहर निर्माण में लगे ठेकेदार ने दो टैंकर पानी उपलब्ध कराया और बोरिंग मशीन से पानी छोडक़र लगभग दो घंटे की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक काफी फसल नष्ट हो चुकी थी।

आग की चपेट में आने से खेत की मेड़ पर लगे कई पेड़ भी जल गए। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना तेज हवा के साथ लपटें बस्ती तक पहुंच सकती थीं।