
Satna News: जैतवारा थाना क्षेत्र के अमिलपुर में नवविवाहिता खुशबू द्विवेदी की हत्या और दहेज प्रताड़ना के प्रकरण में तीन माह से फरार चल रहे उसके पिता अतुल द्विवेदी, ससुर सुमन द्विवेदी पुत्र गोविंद प्रसाद, सास मिथलेश द्विवेदी और ननद काजल पति विद्यानिधि शुक्ला पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने 5-5 हजार का इनाम घोषित कर दिया है।
गौरतलब है कि जनवरी 2025 में खुशबू द्विवेदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिस पर मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच-पड़ताल के बाद अपराध दर्ज
बिसरा प्रिजर्व कराने समेत फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए, जिनकी पड़ताल पर हत्या की बात सामने आई, लिहाजा चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(3), 80(2), 85 और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए उनके गांव समेत सभी संभावित स्थानों पर कई बार छापे मारे, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। ऐसे में इनाम घोषित किया गया है, वहीं इनकी संपत्ति को कुर्क करने की भी तैयारी की जा रही है।