
Chhindwara News: रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के शिवपुरी सिरगोरा वार्ड नम्बर ३ में एक नवविवाहिता का शव शनिवार सुबह फंदे पर लटका मिला। घटना के वक्त महिला का पति काम पर गया था। घर पर सास-ससुर और महिला थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि जलालुद्दीन जूस फैक्ट्री में काम करता है। शुक्रवार रात को वह काम पर चला गया था। उसकी पत्नी २३ वर्षीय फिजा और माता-पिता घर पर थे। शनिवार सुबह जलालुद्दीन घर पहुंचा तो कमरा अंदर से बंद था, काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजन दरवाजा तोडक़र कमरे के भीतर पहुंचे। जहां फिजा फंदे पर लटकी थी। फिजा और जलालुद्दीन की एक साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारण तलाश रही है।