
Shahdol news: अनुविभागीय दंडाधिकारी जैतपुर अमृता गर्ग ने मंगलवार को अनुविभाग के समस्त विभागों की समीक्षा बैठक तहसील कार्यालय जैतपुर में ली। लोक स्वास्थ्यय यांत्रिकी विभाग के एसडीओ विजय केशरवानी एवं उपयंत्री अजय श्रीवास्तव द्वारा जानकारी दी गई कि 15 मार्च से 14 अपै्रल तक विभाग द्वारा हैंडपम्पों एवं नल-जल योजनाओं के सत्यापन का अभियान चलाया जा रहा है।
वर्तमान में 57 नल-जल योजनाएं चालू कर सम्बंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित कर दी गई है, 13 योजनाओं में ट्रायल रन के अंतर्गत प्रदाय किया जा रहा है। समीक्षा के दौरान धीमी गति से कार्य कर रहे संविदाकारों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर की ओर कार्यवाही किए जाने की अनुसंशा एसडीएम ने की। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास विभाग, विद्युत वितरण कम्पनी के अधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम ने बीएमओ को निर्देशित किया कि अभी तक पुराने भवन में संचालित हो रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द नवीन भवन में स्थानांतरित किया जाए। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से गेंहू उपार्जन केन्द्रों एवं उसमें उपलब्ध जन सुविधाओं की जानकारी ली। बीईओ दिलीप निगम से मीनू अनुसार मध्यान्ह भोजन दिए जाने में हो रही कठिनाइयों एवं खाद्यान न मिलने पर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से समन्वय करने के निर्देश दिए।