
Satna News: जिला अस्पताल में कार्यरत महिला नर्सिंग कर्मचारी को दो ठगों ने बातों में उलझाकर नकदी समेत सोने के आभूषण हड़प लिए, जिसकी शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने बताया कि मुख्त्यारगंज निवासी 45 वर्षीय महिला शुक्रवार दोपहर को जिला अस्पताल में ड्यूटी के बाद तकरीबन ढाई बजे ऑटो में बैठकर दयानंद पब्लिक स्कूल के पास पहुंची और वहां उतरकर सब्जी खरीदने लगी, तभी 30-35 वर्ष के दो युवक उसके पास आए और भूख-प्यास से परेशान होने का हवाला देकर 10 रुपए की भिक्षा मांगी, तो महिला ने पैसे दे दिए।
इसके बाद भी युवक आगे नहीं बढ़े और बातों में लगे रहे। दोनों ने नर्सिंग कर्मचारी को बेटे की मौत का डर दिखाते हुए भौतिक बाधा दूर करने का तरीका समझाने के बहाने भ्रमित कर दिया और फिर कान में पहने सोने के झुमके व गले का मंगलसूत्र उतरवाकर अपने हाथ में ले लिया, इसके पश्चात कुछ दूर तक साथ चलने के बाद दोनों गायब हो गए।
तब पहुंची पुलिस के पास
उधर जब तक महिला को कुछ समय में आया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अंतत: दोपहर 3 बजे पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाई, जिस पर पुलिस जांच में जुट गई। घटना स्थल समेत आसपास के इलाके में सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर बदमाशों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है।