नयागाँव सोसायटी में िफर तेंदुओं के मूवमेंट से दहशत

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

jabalpur News । एमपीईबी के नयागाँव सोसायटी में एक बार िफर दो से तीन तेंदुआंे के सक्रिय होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। तेंदुए ठाकुरताल की पहाड़ी से बरसाती नालों के रास्ते से काॅलोनी के अंदर प्रवेश करते हैं और आवारा श्वानों को उठा ले जाते हैं। तेंदुओं ने िपछले तीन िदन के अंदर पाँच से ज्यादा श्वानों का िशकार किया है, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी लाेगों के पास हैं। तेंदुओं का मूवमेंट तेज होने पर बंगलों के बाहर और काॅलोनी के अंदर सुरक्षा व्यवस्था सँभालने वाले िसक्योरिटी गार्ड भी दहशत में हैं, इन्हें भी रात के समय सावधान और चौकी के अंदर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावादेर रात घर लौटने वालों को भी सोसायटी की तरफ से सतर्कता बरतने के लिए कहा गयाहै।

उल्लेखनीय है िक ठंड के मौसम में डुमना और आसपास के जंगलों से तेंदुए ठाकुरताल की पहाड़ियों पर अपना बसेरा बना लेते हैं। इनका मूवमेंट नयागाँव सोसायटी की तरफ ज्यादा रहता है, क्योंकि यहाँ उन्हें आसानी से िशकार मिल जाता है। नयागाँव सोसायटी के अध्यक्ष रजत भार्गव के अनुसार तेंदुओं के आने से घरों के पालतू डॉग भी अजीब हरकतें करने लगते हैं। हालाँकि अभी तक तेंदुओं ने किसी भी बंगले में घुसकर पालतू पशुओं और इंसानों पर हमला नहीं िकया है, लेकिन खतरनाक वन्य प्राणी होने के कारण लोग दहशत में रहते हैं। श्री भार्गव के अनुसार सोसायटी के साथ व्यक्तिगत तौर पर भी कई बार वन िवभाग को रहवासी एरिया से तेंदुओं को दूर करने के लिए लिखित-मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन हर बार मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।