
Panna news: आगामी दिनों में तेज ठंड की स्थिति को देखते हुए समस्त नगरीय निकायों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने के लिए सहयोग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अभियान के सफल संचालन के लिए नगरीय विकास आयुक्त द्वारा नगरीय निकायों को परिपत्र जारी कर निर्देश दिए गए हैं। सहयोग अभियान में जनप्रतिनिधियों की मदद से अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत संचालित होगा। अभियान के लिए रिसाइकिलए रियूज और रिड्यूज आरआरआर केन्द्रों में विशेष व्यवस्था की जा रही है। नगरीय निकायों के मैदानी अमले को कहा गया है कि नागरिकों से गर्म कपडे एवं सामग्री एकत्र कर जरूरतमंदों तक पहुँचाने के लिये टीम भावना के साथ काम किया जाए।
यह भी पढ़े –आनंदम द्वारा स्वैच्छिक सेवा दिवस पर आयोजित किया गया कार्यक्रम
नगरीय निकाय के अमले को गर्म वस्त्र और सामग्री तत्परता से एकत्र करने और जरूरतमंद तक पहुँचाने के लिये कहा गया है। सहयोग अभियान के सिलसिले मेंं नगरीय विकास विभाग ने रविवार ०8 दिसम्बर को प्रात: 9 बजे प्रदेशव्यापी ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया है। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं के अनुभव और सुझाव साझा किये जायेंगे। कार्यशाला में शामिल होने के लिये लिंक स्वच्छ भारत मिशन, शहरी के सोशल मीडिया पेज पर उपलब्ध होगी। सभी शहरों में वर्ष 2022 में आरआरआर केन्द्र स्थापित किये गये हैं। नगरीय निकायों में इस काम के लिये विशेष वाहन भी संचालित किये जा रहे हैं। संचालनालय स्तर पर प्रदेशव्यापी अभियान की निगरानी के लिये विशेष व्यवस्था भी की गयी है।
यह भी पढ़े –रैपुरा के दो धान खरीदें केंद्र निरस्त होने के बाद किसान चिंतित, दूसरे खरीदी केंद्र शुरू होने के इंतजार में किसान