
Shahdol News: नगरपालिका प्रशासन जनहित के कार्यों एवं समस्याओं के निराकरण में किस प्रकार लापरवाह बनी हुई है, पांडवगनर के वार्ड क्रमांक 7 व 9 में जाकर देखा जा सकता है।
गुरुवार की सुबह की यह तस्वीर बता रही है कि वार्ड की अनदेखी की जा रही है। इंदिरा कालेज व सरस्वती स्कूल के सामने कई दिनों से जल सप्लाई पाइप लाइन में लीकेज है, जिससे पानी व्यर्थ ही सडक़ पर बह रहा है जिससे कीचड़ हो रहा है।
वहीं पॉलीटेक्निक कॉलेज की बाउंड्री से लगे रोड किनारे कचरों का ढेर लगा हुआ है। इसी प्रकार डिवाइडर के बीच में लगे पेड़ों की छटाई के बाद अवशेष को बीच में ही छोड़ दिया गया है। इस ओर नगरपालिका का अमला अनजान बना हुआ है।