नगर पालिका में 21 मार्च को बजट को लेकर बुलाई गई बैठक

Shahdol News: होटल को लीज का मुद्दा फिर गर्माया बजट की बैठक में होटल का विषय शामिल होने पर पार्षदों ने जताई आपत्ति शहडोल नगर पालिका द्वारा नालंदा इन होटल को लीज नवीनीकरण और किराया पुनर्निर्धारण का मुद्दा एक बार फिर गर्माया है।

नगर पालिका में 21 मार्च को बजट को लेकर बुलाई गई बैठक में बजट के अलावा 15 अन्य बिंदुओं को चर्चा के लिए शामिल किया गया था। पार्षदों ने इस पर कड़ी आपत्ति दर्ज करवाई। इसके बाद बैठक स्थगित कर दिया गया, अब स्थगित बैठक की तारीख तय करने में उदासीन रवैया अपनाई जा रही है।

नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि स्थगित बैठक को दोबारा आयोजित करने की तारीख जल्द तय होगी। इसमें स्टेडियम की राशि भुगतान निकाय निधि से किए जाने, केनरा बैंक व नालंदा इन होटल के लीज नवीनीकरण सहित अन्य विषय शामिल हैं।

नालंदा इन होटल को लेकर सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि लीज होल्डर द्वारा 12 लाख रूपए जमा किया गया। हालांकि सीएमओ यह नहीं बता पाए कि कुल कितनी बकाया राशि में 12 लाख रूपए जमा किया गया है।