नगर अजयगढ में शराब का अवैध कारोबार तेजी पर, बेचीं जा रही है अवैध शराब

Panna News: नगर अजयगढ में शराब का अवैध कारोबार तेजी के साथ फलफूल रहा है। शराब ठेकेदारों द्वारा गांव-गांव अपने गुर्गों द्वारा शराब की पेटियां भेजी जा रही है। शाम होते ही शराब माफियाओं के गुर्गे बाइकों से शराब की पेटियां गांव-गांव भिजवाते हैं। जिससे आये दिन शराब के नशे में लोग लडते-झगडते देखे जा सकते हैं। शराब के इस बढते कारोबार से युवाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे भी इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं वहीं इन सबके बावजूद आबकारी व पुलिस विभाग चुप्पी साधे हुए हैं। इसी से शराब माफियाओं के हौसले बुलन्द है। इस ओर पुलिस प्रशासन का ध्यान आपेक्षित है। 

यह भी पढ़े –बाइक चोर गिरोह के दस आरोपी गिरफ्तार, ५१ मोटरसाइकिलें कार्यवाही कर पुलिस ने की बरामद