
Chhindwara News: सौंसर पुलिस ने नकली नोट के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों में एक नाबालिग है। आरोपियों से नकली करेंसी के अलावा नोट छापने का कागज, प्रिंटर और एक साहित्य जब्त किया है। इस गिरोह का एक सरगना फरार है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई जा रही है कि उन्होंने कहां-कहां नकली नोट चलाए है।
एएसपी नीरज सोनी ने बताया कि रामाकोना के दो दुकानदारों को नकली नोट देकर क्यूआर कोड में रुपए ट्रांसफर कराने का मामला सामने आया था। शिकायत मिलने पर पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस टीम ने सिविल अस्पताल के समीप एक निर्माणाधीन भवन से एक नाबालिक को पकड़ा था। पूछताछ में उसने अपने एक साथी 22 वर्षीय आदित्य पिता गोपाल देहारे को पकड़ा था। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 178,179 एवं 180 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस को ऐसे मिला सुराग-
रामाकोना में एक ऑनलाइन सेंटर संचालक ने नकली नोट लेकर आए युवक की फोटो मोबाइल पर ले लिया था। फोटो के आधार पर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो आरोपी सिविल अस्पताल के समीप निर्माणाधीन बिल्डिंग का चौकीदार निकला। पुलिस ने उसे पकड़ा था। जिसने अपने साथी का नाम बताया था। इस तरह दोनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में आए।
एक माह से छाप रहे थे नकली नोट-
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सिविल लाइन से शिक्षक कॉलोनी मार्ग पर एक निजी स्कूल के निकट किराए के मकान से 500 के 43 नकली नोट, 4 असली नोट, एक स्कूटी, कलर प्रिंटर, दो बड़ी स्केल, एक चाकू, नोट छापने के कागज जब्त किए है। आरोपी के अनुसार नकली नोट छापने का काम एक माह से कर रहे थे। नोट क्षेत्र से बाहर जाकर ही चलाए गए है। घटना के दिन आरोपियों ने नकली नोट रामाकोना के ऑनलाइन सेंटर से चलाने का प्रयास किया था।
इस टीम ने की कार्रवाई-
कार्रवाई करने वाली टीम में टीआई रुपलाल उईके, एसआई कैलाश पवार, जयवर्धन सिंह, प्रधान आरक्षक बृजकिशारे मालवीय, आरक्षक अखिलेश प्रताप सिंह, रवि टेकाम, सोनू धुर्वे, हरिशंकर यादव, डिलेंद्र दशरिय, अजय आम्रवंशी, नाथूराम कंगाली, प्रकश कुमरे, साइबेर सेल से अखिलेश हिंगवे शामिल है।