
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना साउथ से लेकर बॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही हैं। इस समय एक्ट्रेस के हाथ में कई प्रोजेक्ट हैं। फैंस एक्ट्रेस की फिल्म पुष्पा 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस की एक और फिल्म ‘कुबेर’ चर्चा में हैं। फिल्म से रश्मिका का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। इस फिल्म में धनुष भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म का टीजर जल्द ही रिलीज होने वाला है और साउथ का बड़ा सुपरस्टार इस फिल्म के टीजर को रिलीज करने वाला है।
यह भी पढ़े –रणवीर ने दीपिका को खास अंदाज में दी शादी के सालगिरह की मुबारकबाद
महेश बाबू लॉन्च करेंगे कुबेर का टीजर
बीते दिनों ही ‘कुबेर’ के टीजर का इंतजार कर रहे फैंस को खुशखबरी देते हुए निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि टीजर 15 नवंबर, 2024 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन लॉन्च किया जाएगा। अब इस फिल्म को लेकर निर्माताओं ने एक नई जानकारी शेयर की है। बुधवार को फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी गई है कि सुपरस्टार महेश बाबू इस फिल्म के टीजर को डिजिटली लॉन्च करेंगे। शेखर कम्मुला के डायकेक्शन में बनी ‘कुबेर’ में धनुष और सुपरस्टार नागार्जुन पहली बार साथ में काम करते हुए नजर आने वाले हैं।
यह भी पढ़े –आईएफएफआई 2024 गोल्डन पीकॉक के लिए प्रतिस्पर्धा में ‘द गोट लाइफ’, ‘आर्टिकल 370’ सहित 15 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्में
दिवाली पर मेकर्स ने की थी अनाउसमेंट
दिवाली पर ही फैंस को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट पोस्ट शेयर की थी। इसके कैप्शन में लिखा था, ‘शेखर कम्मुला की ‘कुबेर’ की ओर से आपको शानदार दिवाली की शुभकामनाएं। इंतजार लगभग खत्म हो गया है। 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर धमाकेदार कुबेर का टीजर देखें।’
यह भी पढ़े –आईएफएफआई 2024 गोल्डन पीकॉक के लिए प्रतिस्पर्धा में ‘द गोट लाइफ’, ‘आर्टिकल 370’ सहित 15 अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय फिल्में
Wishing you a sparkling Diwali from #SekharKammulasKubera!
The wait is almost over!!
Catch the explosive #KuberaTeaser on Kartik Purnima, November 15th! @dhanushkraja KING @iamnagarjuna @iamRashmika @sekharkammula @jimSarbh @Daliptahil @ThisIsDSP @AsianSuniel @SVCLLP… pic.twitter.com/98SdmsIlvb— Kubera Movie (@KuberaTheMovie) November 1, 2024