दो सालों बाद एप्पल लाने जा रहा अपना IPhone SE का चौथा जेनरेशन! मीडिया लीक्स में डमी तस्वीरें आई सामने

Bhaskar Jabalpur
Bhaskar Jabalpur

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एप्पल तकरीबन दो सालों के लंबे इंतजार के बाद अपने आईफओन एसई 4 को वापस लाने की योजना बना रहा है। अफवाहों और लीक ने संकेत दिया है कि आईफओ एसई का चौथा जेनेरेशन अप्रैल में आ सकता है। आईफओन एसई को लेकर अफवाहें तेजी से फैल रही हैं। पहले, यह अनुमान लगाया गया था कि आईफोन एसई 4 का डिजाइन आईफोन 14 की तरह हो सकता है। लेकिन ताजा खबरों ने इन अफवाहों को सच में तब्दील कर दिया है जिसमें इसके डमी तस्विरें भी दिखाई गई हैं।

अफवाह में बताया गया है कि कंपनी अपने नए आईफोन एसई 4 में आईफोन 16 की तरह एक्शन बटन और कैमरा बटन का फीचर दे सकती है। हालांकि, जारी तस्वीरों में ये नहीं देखा गया है। लेकिन इस बात में काफी हद तक सच्चाई है कि ये आईफोन 14 से मेल खाता है।

लीक्स के मुताबिक, कंपनी अपने नए डिवाइस में पिछले मॉडल की तुलना में कई नए फीचर्स दे सकता है। नए आईफोन एसई 4 में कंपनी की ओर से 6.06 इंच की ओलेड डिस्प्ले, एप्पल की दमदार ए-18 चिपसेट होने तक की बात कही जा रही है। 

इसके अलावा खबरों में ये भी बताया गया है कि एप्पल आईफोन एसई 4 के नए जेनरेशन में रैम भी बढ़ाने वाला है। बता दें, पिछले जेनेरेशन में कंपनी ने 4 जीबी का रैम दिया था। वहीं, इस जेनेरेशन में 8 जीबी तक रैम कंपनी दे सकती है। जो कि मल्टीटास्किंग के लिए काफी उपयोगी साबित होगा। इसके अलावा कंपनी की ओर से इसमें 128 जीबी तक स्टोरेज ऑप्शन दी जाने की बात भी कही जा रही है। कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है।