
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में अपनी सेलीब्रेशन स्टाइल के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मंगलावर को खेले गए मुकाबले में दिग्वेश ने फिर एक बार वही गलती दोहराई है जिसकी वजह से उनपर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फाइन लगाया था।
दरअसल, मामला मैच की दूसरी पारी के 7वें ओवर का है। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण क्रीज पर खड़े थे। इस दौरान दिग्वेश ने अपने आइडल को दूसरी गेंद पर आउट किया। दिग्वेश की गेंद पर सुनील ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में बल्ला घुमाया जिसके बाद वहां फिल्डिंग कर रहे एडेन मार्कराम ने उनका कैच लपक लिया। सुनील नारायण को आउट करने के बाद दिग्वेश ने फिर एक बार नोटबुक स्टाइल में जश्न मनाया। हालांकि, इस दौरान वह हाथ के बजाय जमीन पर कुछ लिखते दिखे। उनका ये रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के लिए बता दें, टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में दिग्वेश ने ये तीसरी बार किया है। सबसे पहले उन्होंने इस अंदाज पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में प्रियांश आर्य का विकेट चटकाने के बाद किया था। वहीं, दूसरी बार उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नमन धीर का शिकार करने के बाद किया था।
बताते चलें, जब प्रियांश आर्य का विकेट झटकने के बाद उन्होंने इस अंदाज में जश्न मनाया था तब बीसीसीआई ने उनपर मैच फीस के 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया था। वहीं, जब नमन धीर का विकेट लेने के बाद उन्होंने ऐसा रिएक्शन दिया था तब बीसीसीआई ने उनपर 50 प्रतिशत मैच फीस का फाइन लगाया था।