
Panna News: पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस. थोटा के निर्देशन में अजयगढ़ पुलिस ने बलात्कार के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फरियादी ने 23 अप्रैल को थाना अजयगढ़ में बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर तत्काल अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक बखत सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिरों की सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक पन्ना ने इस सराहनीय कार्य के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक बखत सिंह ठाकुर एवं टीम उपनिरीक्षक सावित्री राजपूत, प्रधान आरक्षक शंकर प्रताप सिंह, संतोष तोमर, आरक्षक भूरी सिंह, रोहित शिवहरे, शुभम शुक्ला को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।