
Jabalpur News । ठंड और कोहरे की वजह से दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का देरी से आने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि इनके समय में थोड़ा बहुत सुधार हुआ है, जो ट्रेन पहले डेढ़ से दो घंटे देरी से आ रही थी अब वह करीब आधा से एक घंटा की देरी से जबलपुर पहुँच रही है। वहीं यात्रियों को ट्रेन लेट होने की जानकारी समय पर नहीं मिल पा रही है। यात्री जब स्टेशन पहुँच रहे हैं तो उन्हें पता चलता है कि ट्रेन देरी से आएगी, जिससे यात्रियों में अाक्रोश व्याप्त है।
बताया जाता है िक दिल्ली में इन दिनों ठंड का असर ज्यादा है, वहीं रेल ट्रैक भी कोहरे से ढँका हुआ है। दिल्ली से सुबह के वक्त रवाना होने वाली लगभग सभी ट्रेनें कोहरे के कारण सही समय पर रवाना नहीं हो पा रही हैं, जिससे वह गंतव्य स्टेशन भी देरी से पहँुच रही हैं। हालात ऐसे हैं कि सुबह रवाना होने वाली ट्रेनें दोपहर के बाद भी देरी से रवाना हो रही हैं।
– गोंडवाना, दयोदय भी हो रही लेट: बताया जाता है कि पिछले दिनों दिल्ली और इलाहाबाद की ओर से आने वाली महाकौशल एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, चित्रकूट, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस और संघमित्रा सहित कुछ अन्य ट्रेनें करीब दो घंटे देरी से पहुँची थीं जिसके चलते यात्रियों ने हंगामा तक किया था, वहीं शुक्रवार को गांेंडवाना और दयोदय एक्सप्रेस काफी देरी से जबलपुर स्टेशन पहुँची हैं।